________________
बालककलकल का सकल
आश्रव और संवर (२) मकान के दरवाजों को सघनता से बन्द कर लिया जाए तो भीतर रजकणों का प्रवेश नहीं होता। यह संवर का सिद्धांत है। आश्रव-प्रवृत्ति के निरोध का नाम संवर है। संवर की साधना कर्म-निरोध की साधना है। कर्म का बंधन अविरति और प्रवृत्ति सापेक्ष है। इनके उपरत होने पर सब प्रकार के आवेश सहज रूप में शांत हो जाते हैं।
द्वार बन्द है सघनतम, रज का नहीं प्रवेश। संवर का सिद्धांत यह, शान्त सकल आवेश।।
अध्यात्म पदावली ४५
२४ मार्च २००६