________________
धारा : २: सिद्ध जीवों का स्वरूप संसारत्था य सिद्धा य, दुविहा जीवा वियाहिया । सिद्धा णेगविहा वुत्ता, तं मे कित्तयओ सुण ॥१॥
उत्त० अ० ३६, गा०४८] जीव दो प्रकार के कहे गये है :-ससारी और सिद्ध । जबकि सिद्ध अनेक प्रकार के बताये गये है, उनका वर्णन मेरे द्वारा सुनो।
विवेचन-इस लोक मे जीव अनन्त है, वे मुख्यतः दो विभागों मे विभाजित है :-ससारी और सिद्ध। जो जीव कर्मवशात् ससार मे परिभ्रमण कर रहे है अर्थात् नरक, तिर्यरच, मनुष्य और देवादि चार गतियो मे बार-बार जन्म धारण कर जन्म-जरा-मरणादि के दुःख भोग रहे है, वे संसारी और जो जीव कर्म के बन्धनों से मुक्त हो जाने के कारण ससार-सागर पार कर गये है, वे सिद्ध। उनमे से सिद्ध बने हुए जीवो का वर्णन यहाँ प्रस्तुत है। सिद्ध के जीव अनेक प्रकार के है, जैसे कि
इत्थीपुरिससिद्धा य, तहेव य नपुंसगा। सलिगे अन्नलिगे य, गिहिलिंगे तहेव य ॥२॥
[उत्त० अ० ३६, गा०४६]