________________
प्रमाद]
[ ३६३ क्योंकि मनुष्यो मे भी अनेक दस्यु और म्लेच्छ होते है, अर्थात् अनार्य होते हैं । इसलिये हे गौतम ! तू समय मात्र का भी प्रमाद मत कर। लघृण वि आरियत्तणं,
अहीणपंचदियया हु दुल्लहा। विगलिन्दियया हु दीसई, समयं गोयम ! मा पमायए ॥१६॥
[उत्त० अ० १०, गा० १७ ] आर्यत्व प्राप्त करने के उपरान्त भी पाँचो इन्द्रियों से पूर्ण होना -दुर्लभ है, क्योकि अनेक मनुष्य इन्द्रियो की विकलता, न्यूनता अथवा हीनता वाले होते है। अतः हे गौतम ! तू समय मात्र का भी प्रमाद मत कर। अहीणपंचेंदियत्तं पि से लहे,
उत्तमधम्मसुई हु दुल्लहा । कुतित्थिनिसेवए जणे, समयं गोयम ! मा पमायए ॥१७॥
उत्त० अ० १०, गा०१८] पाँच इन्द्रियो से पूर्ण होने पर भी उत्तम धर्म का श्रवण वस्तुतः दुर्लभ है ; क्योकि बहुत से मनुष्य कुतीबियो की सेवा करनेवाले होते हैं । इसलिये हे गौतम ! तू समय माय का भी प्रमाद मत कर।