________________
१७६ ]
[ श्री महावीर वचनामृत
अप्पसत्थेहिं दारेहिं, सव्वओ पिहियासवो ।
अज्झप्पज्झाण जोगेहिं,
पसत्थदमसासणी ॥३॥
[ उत्त० अ० १६, गा० ६४ ]
साघु कर्म आने के सभी अप्रगस्त द्वारों को सब ओर से बद कर अनास्रवी हो जाता है और अध्यात्म तथा ध्यान-योग से आत्मा का प्रशस्त दमन एवं अनुशासन करनेवाला होता है ।
अप्पभासी मियासणे ।
अर्तितिणे अचवले, हविञ्ज उअरे दंते, थोवं
लद्धुं न खिंस ||४||
[ दश० भ० ८, गा० २६ ] साधु क्रोध से वड़बड़ाहट न करनेवाला, स्थिर-बुद्धि, तोलकर बोलनेवाला, परिमित आहारकर्ता तथा भूख का दमन करनेवाला होता है । वह थोडा आहार मिलने पर कभी क्रोध नही करता । जाइ सद्धाइ निक्खतो, परियायट्ठाणमुत्तमं । तमेव अणुपालिजा, गुणे आयरियसम्मए ||५|| [ दश० अ० ८, गा० ६१ ] ( सावु ने ) जिस अनन्य श्रद्धा से गृहत्याग कर उत्तम चारित्र - पद अगीकार किया हो, उसी श्रद्धा से महापुरुषो द्वारा प्रदर्शित कल्याणमार्ग का अनुसरण करना चाहिये ।
देवलोगसमाणो य, परियाओ
रयाणं अरयाणं
च,
महेसिणं । महानरयसारिस ||६ ॥
[ दश० चू० १, गा० १० ]