________________
[२०३
अष्ट-प्रवचननाता]
उच्चारं पासवणं, खेलं सिंघाणजल्लियं । आहारं उबहिं देहं, अन्नं वावि तहाविहं ॥२०॥
[ उत्त० भ० २४, गा० १५] मल, मूत्र, कफ, नाक का मल, शरीर का मैल, आहार, उपधि, देह, (गव तथा ऐसी अन्य वस्तुओं को विधिपूर्वक परिठवनी-ठिकाने लगानी) चाहिये।
विवेचन-उच्चार-प्रस्रवण-समिति को परिष्ठापनिका-समिति भी कहते हैं। वेकार वस्तुओ का सावधानीपूर्वक परिष्ठापन करने से-ठिकाने लगाने से इस समिति का पालन होता है। मल, मूत्र, कफ, नासिका का मल, शरीर का मैल परठवने ( ठिकाने लगाने ) का प्रसग प्रतिदिन आता है, जबकि आहार परठवने ( ठिकाने लगाने ) का प्रसग तो कचित ही आता है। उपधि को परठवने (ठिकाने लगाने ) का प्रसग वर्षाकाल से पूर्व आता है और शव को परठवने ( ठिकाने लगाने ) के प्रसग कभी-कभी आते हैं। ये सभी वस्तुएं कहाँ रखनी चाहिये ? इसकी सूचना अगली गाथाओ मे दी गई है।
अणावायमसंलोए, अणवाए चेव होइ संलोए । आवायमसंलोए, आवाए चेव संलोए ॥२१॥ अणावायमसंलोए, परस्सऽणुवधाइये । समे अज्झुसिरे वावि, अचिरकालकयंमि य ॥२२॥ विच्छिन्ने दूरमोगाढे, नासन्ने विलवज्जिए । तयपाण बीयरहिए, उच्चाराइणि चोसिरे ॥२३॥
[उत्त० भ० २४, गा० १६-१७-१८]