Book Title: Tattvartha Sutra Jainagam Samanvay
Author(s): Atmaram Maharaj, Chandrashekhar Shastri
Publisher: Lala Shadiram Gokulchand Jouhari
View full book text
________________
द्वितीयाध्यायः
[ ४३
“संसारिणो मुक्ताश्च ॥"
२. १०. दुविहा सव्वजीवा पएणत्ता, तं जहा-सिद्धा चेव असिद्धा चेव।
स्थानांग स्थान २ उद्दे० १ सूत्र, १०१. संसारसमावन्नगा चेव असंसारसमावन्नगा चेव ॥
स्थानांग स्थान २, उद्दे० १, सूत्र ५७ छाया- द्विविधाः सर्वजीवाः प्रज्ञप्ताः, तद्यथा-सिद्धाश्चैव असिद्धाश्चैव ।
संसारसमापनकाश्चैवासंसारसमापनकाश्चैव ॥ भाषा टीका - सब प्रकार के जीव दो प्रकार के होते हैं - सिद्ध और प्रसिद्ध, अथवा संसारी और असंसारी।
संगति - सिद्ध और मुक्त तथा प्रसिद्ध और संसारी का शाब्दिक अन्तर बिलकुल स्पष्ट है। “समनस्काऽमनस्काः ॥"
२, ११. दुविहा नेरइया पगणता, तं जहा - सन्नी चेव प्रसन्नी चेव, एवं पंचेदिया सव्वे विगलिंदियवजा जाव वाणमंतरा वेमाणिया।
__स्थानाङ्ग स्थान २ उद्दे०१ सूत्र ७६ छाया- द्विविधौ नैरयिको प्रज्ञप्तौ, तद्यथा - संज्ञी चैव अंसज्ञी चैव । एवं
पञ्चेन्द्रियाः सर्वे विकलेन्द्रियवाः यावत् व्यन्तराः वैमानिकाः। भाषा टीका - नारकी दो प्रकार के होते हैं - संञी और असंही। इसी प्रकार विकलेन्द्रिय के अतिरिक्त व्यन्तर और वैमानिक तक सभी पंचेन्द्रियों के संज्ञी और असंज्ञी भेद होते हैं।
संगति - जिनके मन हो उनको समनस्क अथवा संज्ञी कहते हैं और जिनके मन न हो उनको अमनस्क अथवा असंज्ञी कहते हैं । इस विषय में सूत्रकार और आगम का केवल शाब्दिक भेद है । एक इन्द्रिय से लगाकर चौइन्द्रिय सक के जीव बिना मन वाले