Book Title: Tattvartha Sutra Jainagam Samanvay
Author(s): Atmaram Maharaj, Chandrashekhar Shastri
Publisher: Lala Shadiram Gokulchand Jouhari
View full book text
________________
१८० ]
तत्वार्थ सूत्रजैनाऽऽगमसमन्वय :
भाषा टीका-बन्ध योग से होता है और कषाय से होता है ।
दो स्थानों से पाप कर्म बंधते हैं- राग से और द्वेष से । राग दो प्रकार का कहा गया है - माया और लोभ । द्वेष दो प्रकार का कहा गया है— क्रोध और मान ।
संगति - उपरोक्त आगम वाक्य में स्पष्ट है कि बंध जीव के कषाय युक्त होने पर ही होता है। कर्म के योग्य पुद्गलों का ग्रहण करना स्पष्ट ही है।
प्रकृतिस्थित्यनुभागप्रदेशास्तद्विधयः ।
८, ३.
चव्वि बन्धे पणत्ते, तं जहा - पगइबंधे ठिइबन्धे अणु
भावबन्धे परसबन्धे |
छाया-
समवायांग समवाय ४.
चतुर्विधः बन्धः प्रज्ञप्तस्तद्यथा - प्रकृतिबन्धः, स्थितिबन्धः, अनुभागबन्धः, प्रदेशबन्धः ।
भाषा टीका-बन्ध चार प्रकार का बतलाया गया है - प्रकृतिबंध, स्थिति बंध, अनुभागबन्ध और प्रदेशबंध ।
ज्ञानदर्शनावरणवेदनीय मोहनीयायु
र्नामगोत्रान्तरायाः ।
८, ४.
कम्मपगडीओ पणत्ताओ, तं जहा-गाणावर णिज्जं,
दंसणावर णिज्जं वेदणिजं, मोहणिजं, आउयं, नामं, गोयं, अंतर इयं ।
----
प्रज्ञापना पद २१, उ०१, सु०२८८.
छाया- अष्टौ कर्मप्रकृतयः प्रज्ञप्ताः, तद्यथा - ज्ञानावरणीयं, दर्शनावरणीयं, वेदनीयं मोहनीयं आयुः, नाम, गोत्रं, अन्तरायः ।
भाषा टीका - कर्मप्रकृतियां आठ प्रकार की बतलाई गई हैं । वह यह हैंज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय, वेदनीय, मोहनीय, आयु, नाम, गोत्र और अन्तराय ।