Book Title: Tattvartha Sutra Jainagam Samanvay
Author(s): Atmaram Maharaj, Chandrashekhar Shastri
Publisher: Lala Shadiram Gokulchand Jouhari
View full book text
________________
तत्वार्थ सूत्र जैनाऽऽगमसमन्वय :
कम्मासरीरप्पयोग बंधे इए अपज्जवसिए वा एवं जहा तेयगस्स ।
५८ ]
छाया
-
अणाइए सपज्जवसिए अणा
व्याख्याप्रज्ञप्ति सप्तक ८ उ० ९ सू० ३५१.
तैजसशरीरप्रयोगवन्धः भदन्तः ! कालतः कियच्चिरं भवति ? गौतम ! द्विविधः प्रज्ञप्तः, तद्यथा - अनादिकः वा अपर्यवसितः नादिकः वा सपर्यवसितः ।
कार्मणशरीर प्रयोग बन्धः .... अनादिकः सपर्यवसितः श्रनादिकः पर्यवसितः वा एवं यथा तैजसः ।
-
प्रश्न - भगवन् ! तैजस शरीर का प्रयोग बंध समय की अपेक्षा कितनी देर तक होता है।
उत्तर - गौतम ! वह दो प्रकार का होता है। अनादिक और अपर्यवसित (अनन्त) तथा अनादिक सपर्यवसित ( सान्त)
तेजस शरीर के ही समान कार्मण शरीर का प्रयोगबंध भी समय की अपेक्षा दो प्रकार का होता है । (अभव्यों के ) अनादि और अनन्त तथा ( भव्यों के ) अनादि तथा
सान्त |
संगति - तेजस और कार्मण शरीर सभी संसारी जीवों के होते हैं। यह भव्यों के अनादि और सान्त होते हैं । किन्तु अभव्यों के यह अनादि और अनन्त होते हैं ।
""
'तदादीनि भाज्यानि युगपदेकस्याऽऽचतुर्थ्य "
२, ४३.
जस्सयां भंते! ओरालियसरीरं ? गोयमा ! जस्स ओरालियसरीरं तस्स वेडव्वियसरीरं सिय अस्थि सिय खत्थि, जस्स वेउव्वियसरीरं तस्स ओरालियसरीरं सिय अत्थि सिय णत्थि । जस्सां भंते! ओरालियसरीरं तस्स आहारगसरीरं जस्स - हारगसरीरं तस्स ओरालिय सरीरं ? गोयमा ! जस्स ओरालिय