________________
श्री अष्टक प्रकरण
व्यापार को तिलांजलि देकर जीवन पर्यंत यथाशक्ति आदरपूर्वक शास्त्रार्थ - शास्त्राज्ञा का पालन करना चाहिए । एवं ह्युभयथाप्येतद्, दुष्टं प्रकटभोजनम् । यस्मान्निदर्शितं शास्त्रे, ततस्त्यागोऽस्य युक्तिमान् ॥८॥
अर्थ - इस प्रकार प्रकट भोजन दीन आदि को देने पर भी दोष लगता हैं और नहीं देने पर भी । इस प्रकार दोनों प्रकार से दोष बताया गया हैं । इससे मुमुक्षु के द्वारा प्रकट भोजन का त्याग करना यही युक्तियुक्त हैं ।
२४