________________
श्री अष्टक प्रकरण
चाहिए। ऐसा बोलने में ही विद्वत्ता हैं । शास्त्र और लोक से निरपेक्ष बोलना पागलपन हैं ।
५४
शास्त्रे चाप्तेन वोऽप्येतन्निषिद्धं यत्नतो ननु । लङ्कावतारसूत्रादौ ततोऽनेन न किञ्चन ॥८॥
,
अर्थ - लंकावतार आदि तुम्हारे शास्त्र में भी बुद्ध ने मांसभक्षण का आदरपूर्वक निषेध किया हैं । इससे तुम्हारे द्वारा किया हुआ मांसभक्षण का समर्थन निष्प्रयोजन हैं ।
I