Book Title: Ashtak Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, 
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 69
________________ श्री अष्टक प्रकरण न मोहोद्रिक्तताऽऽभावे, स्वाग्रहो जायते क्वचित् । गुणवत्पारतन्त्र्यं हि, तदनुत्कर्षसाधनम् ॥४॥ अत एव आगमज्ञोऽपि, दीक्षादानादिषु ध्रुवम् । क्षमाश्रमणहस्तेनेत्याह, सर्वेषु कर्मसु ॥५॥ अर्थ - रागादि की मंदता में स्वाग्रह कभी भी नहीं होता तथा गुणवान के आधीन रहने से रागादि की मंदता होती हैं । इसीलिए आगमज्ञाता भी प्रव्रज्याप्रदान आदि सर्व कार्यों में 'क्षमाश्रमण हस्तेन' ऐसा अवश्य कहते हैं । अर्थात् मैं यहाँ सर्वविरति आरोपण आदि जो कुछ करता हूँ वह क्षमाश्रमण - पूर्व महापुरुषों के हाथों से करता हूँ, ऐसा अवश्य कहते हैं। इदं तु यस्य नास्त्येव, स नोपायेऽपि वर्तते । भावशुद्धेः स्वपरयो - गुणाद्यज्ञस्य सा कुतः ॥६॥ अर्थ - जो गुणवान के अधीन ही नहीं, वह भावशुद्धि के उपाय भी नहीं करता तथा अपने गुण-दोषों से और पर के गुणों से अज्ञात हैं । अन्यथा गुणवान के अधीन क्यों न बने ? इससे उसकी भावशुद्धि कहाँ से होगी ? तस्मादासन्नभव्यस्य, प्रकृत्या शुद्धचेतसः । स्थानमानान्तरज्ञस्य, गुणवद्बहुमानिनः ॥७॥ औचित्येन प्रवृत्तस्य, कुग्रहत्यागतो भृशम् । सर्वात्राऽऽगमनिष्ठस्य, भावशुद्धिर्यथोदिता ॥८॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102