________________
श्री अष्टक प्रकरण
अर्थ - 'जो दान की प्रशंसा करते हैं....' इत्यादि सूयगडांग का सूत्र अवस्थाविशेष - अपुष्ट आलंबन का आश्रय कर कहा गया हैं । ऐसा सज्जनों को समझना चाहिए ।
८४
एवं न कश्चिदस्यार्थस्तत्वतोऽस्मात्प्रसिध्यति । अपूर्व: किन्तु तत्पर्व - मेवं कर्म प्रहीयते ॥८ ॥
अर्थ - इस प्रकार - तीर्थंकरों का उस प्रकार का कल्प
( आचार) होने से, दान के द्वारा परमार्थ से तीर्थंकरों का नया कोई प्रयोजन सिद्ध नहीं होता, बल्कि पूर्व में बद्ध तीर्थंकर नामकर्म का क्षय होता हैं ।