________________
( १६ )
ग्रन्थ के अग्रिम भाग मे भगवान् महावीर की तिरंगी तस्वीर, तीन विद्वानो के प्राक्कथन और विस्तृत प्रस्तावना एव भगवान् महावीर के जीवन की ऐतिहासिक रेखा भी दी गई है । अतः इस विषय मे अनुराग रखनेवालो के लिए यह ग्रन्थ अति उपयोगी सिद्ध होगा, ऐसी मेरी धारणा है । विशेष क्या ? यह ग्रन्थ का पठन-पाठन सर्व के कल्याण का कारण हो ।
बम्बई दि० ६-७-१६३
धीरजलाल शाह