Book Title: Swarnagiri Jalor
Author(s): Bhanvarlal Nahta
Publisher: Prakrit Bharati Acadmy

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ नाहड़ राजा के समय में बने हुए 'यक्षवसति' नामक प्रासाद में श्री महावीर स्वामी की स्तवना करो । श्री सूरि की विचार श्रेणि के अनुसार यह नाहड़ राजा विक्रमादित्य की चौथी पीढी में हुआ था जिसका राज्य काल वि० सं० १२६ से १३५ था । इस से यक्षवसति का निर्माणकाल सं० १२६ से १३५ के बीच का निश्चित होता है । 'कालीणं' के पाठान्तर में 'कारियं' शब्द भी मिलता है जो नाहड़ द्वारा निर्माण कराने का सूचक है । 1 उपर्युक्त गाथा से फलित होता है कि सुवर्णगिरि पर करोड़पति लोग निवास करते थे जो अधिकांश जैन थे । जो करोड़पति नहीं थे वे पहाड़ के नीचे बसे हुए नगर में निवास करते होंगे । पहाड़ की उपत्यका में बसे हुए नगर का नाम जाबालिपुर - जाल्योधर और जालोर नाम से प्रसिद्ध रहा है । आज का जालोर प्राचीन काल में जाबालिपुर कहलाता था जिसका प्राचीन उल्लेख 'कुवलयमाला' ग्रन्थ की प्रशस्ति में मिलता है । श्री दाक्षिण्यचिह्न उद्योतनसूरि ने विक्रम संवत् ८३५ में जाबालिपुर में श्री वीरभद्र द्वारा कारापित श्री ऋषभदेव प्रासाद में वह ग्रन्थ रच कर पूर्ण किया । अर्थात् सं० ८३५ से पूर्व यहाँ श्री ऋषभदेव जी का मन्दिर विद्यमान था और उस समय उत्तुंग जिनालयों से सुशोभित और श्रावकों की बस्ती से भरपूर समृद्धिशाली नगर था । कुवलयमाला ग्रन्थ की प्रशस्ति में इस प्रकार लिखा है तुंगमलंघं जिण भवण मणहरं सावयाउलं विसयं । जाबालिपुरं अट्ठावयं व अह अत्थी पुहबीए ॥१८॥ तुरंगं धवलं मणहारि रयण पसरंत धयवडा डोवं । उसह जिणिदायतणं करावियं वीरभद्देण ॥ १९ ॥ तत्यट्ठिएण जह चोहमीए चेत्तस्स कन्ह वक्खमि । णिम्मविआ बोहिकरो भव्वाणं होउ सव्वाणं ||२०|| श्री उद्योतनसूरि ने यह भी लिखा है कि उस समय वहाँ वत्सराज' नामक प्रतिहारवंशी राजा राज्य करता था । इसका राज्यकाल डा० स्मिथ ने सं० ८२६ से ८५६ का निश्चित किया है, जोकि 'कुवलयमाला' के रचना समय से समर्थित है । नौंवी शती में जाबालिपुर - जालोर उन्नत अवस्था में था । इन गाथाओं में हमें वीरभद्र कारित जिनालय का परिचय मिलता है जो अष्टापद जैसा था । आबू की लूणिग-वसही के सं० १२९६ के शिलालेख से [ ७

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134