Book Title: Dada Gurudevo ki Char Pujaye Author(s): Harisagarsuri Publisher: Jain Shwetambar Upashray Committee View full book textPage 6
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ख ] आपकी जन्मभूमि धवलका (गुजरात ) थी तो स्वर्गभूमि अजमेर ( राजस्थान) में आज भी अपने चमत्कारों से प्रसिद्ध हैं। आपकी स्वर्ग-जयन्ती आषाढ़ शुक्ला १९ को अनेक ग्राम-नगरों में मनायी जाती है। २ -- दूसरे श्री दादा गुरुदेव श्री श्री १००८ श्रीमज्जिनचन्द्र सूरीश्वरजी हुए, जो कि श्री मणिधारीजी महाराज के नाम से प्रसिद्ध हैं। आप पहले दादा गुरुदेव के पट्टधर थे । आपने महत्तियाण जातिको प्रतिबोध देकर जैन बनाया। दिल्लीपति श्री मदनपाल को जैनधर्म में दीक्षित किया । श्रीमाल जाति में कई नये गोत्रों की अभिवृद्धि की आपके भव्य भाल में नरमणि चमकती थी। आपके भी कई देवी-देवता भक्त थे । आपकी जन्मभूमि विक्रमपुर ( जैसलमेर भाटीपे में ) थी एवं स्वर्गभूमि भारत की राजधानी दिल्ली में कुतुब के पास चमत्कार पूर्ण आज भी प्रसिद्धरूप से पूजी जाती है 1 ३- तीसरे श्री दादा गुरुदेव श्री श्री १००८ श्रीमज्जिनकुशल सूरीश्वरजी महाराज विक्रम की चौदहवीं शताब्दी में हुये । चार राजाओं के प्रतिबोधक कलिकाल केवली विरुवाले श्रीजिनचंद्र सूरीश्वरजी महाराज के आप पट्टधर थे। कई अजैनों को आपने जैन बनाये। कई देवी देवता आपकी सेवा करते थे। आपकी जन्मभूमि समियाणा ( सिवाना - मारवाड़ ) थी तो स्वर्गभूमि देरावर (सिन्ध) में प्रसिद्ध है। सोमवार पूनम - अमावश को आपके नामसे कई भक्त जन एकाशनादि करते हैं। ध्यान करने वालों को आपके दर्शन आज भी हाजरा हजूर है। चिन्ता हरने For Private And Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 115