Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ जय वर्धमान मुमित्र : तो पुरुषार्थ असंभव वातों में नहीं होता, विजय ! यदि कुमार वर्धमान कहें कि इन्द्रधनुष के रंगों का लक्ष्य वेध करो तो तुम इन पाँच बाणों से उन रंगों का लक्ष्य-वेध कर सकोगे ? विजय : मुझ से तो संभव नहीं है और यदि संभव हुआ भी तो पाँच रंगों के लक्ष्य-बंध के बाद दो रंग तो शेष वच ही जायेंगे । मुमित्र : ( हंस कर ) उनका लक्ष्य-बेध कुमार वर्धमान कर लेंगे। (नेपथ्य की ओर देख कर ) अरे, कुमार वर्धमान इसी ओर आ रहे हैं । विजय : अच्छा ? आ रहे हैं ? अब उनमे लक्ष्य - वेध का रहस्य पूछो । (सुमित्र और विजय व्यवस्थित होकर सावधान हो जाते हैं। कुमार वर्धमान का प्रवेश । वे अत्यन्त सुन्दर हैं। आकर्षक वेश-भूषा | मुक्त केश, गंरिक उत्तरीय । अधोवस्त्र जैसे ब्रह्मचर्य की भाँति कसा हुआ । रत्न-जटित उपानह । हाथों में धनुष-बाण । ) 1 विजय सुमित्र } : कुमार की जय ! वर्धमान : जय पार्श्वनाथ ! ( क्रम से देख कर ) विजय ! गुमित्र ! तुम दोनों ने लक्ष्य - बेध का अभ्यास किया ? कहां-कहां लक्ष्य वेध किया ? (दोनों नीचे देखते हुए मौन रहते हैं ।) वर्धमान : तुम दोनों मौन हो । मीन से भी लक्ष्य-बंध होता है । ( टहलते हुए ) जो अपशब्द कहता है यदि उसके समक्ष तुम मान रहे तो तुम्हारे शान्त हृदय का तीर अपशब्दों का चिह्न भी नहीं रहने देगा । सुमित्र : जिम तीर का नाम आप ले रहे हैं, वह क्षत्रियों के धनुर्वेद में नहीं है, कुमार ! वर्धमान : क्षत्रियों के धनुर्वेद में ? सुमित्र ! वह क्षत्रियों के धनुर्वेद में ही है । 'क्षत्रिय' का अर्थ जानते हो. क्या है ? जो क्षन में हिंसा से बचा

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123