Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ पहला अंक सके । और जो हिंसा से-क्षत से बचा सके, रक्षा कर सके, वही क्षत्रिय सुमित्र : तो आपने हिंसा के भय से इन स्थूल बाणों से लक्ष्य-बेध तो किया न होगा। वर्धमान : अवश्य किया है । मैं स्थूल वाणों में भी विश्वाम रखता हूँ और उनसे लक्ष्य-बेध करता हूँ। मिट्टी के शिखर बना कर उन्हें बाणों से बेधता हूँ। सूखे पेड़ों पर चिह्न बनाकर उन्हें धराशायी करता हूँ। यहाँ के पेड़ तो हरे-भरे हैं। कितने सजीव हैं ! बढ़ते हैं, फलते हैं, सुगन्धि देते हैं, फल देते हैं। कितनी सुरम्य चेतना है उनमें ! इन्हें वाणों का लक्ष्य बनाना हिंसा है—घोर हिमा है। इमीलिए मैं गुख्खे पेड़ों की खोज में दूर चला गया था। विजय : आप संसार की प्रत्येक वस्तु को बहुत गहरी दृष्टि में देखते हैं, कुमार! (सहसा नेपथ्य में भारी तुमुल होता है। घबराहट के स्वरों में कण्ठों से गहरी चोख सुनायो देती है : भागो ! भागो ! रक्षा करो! गजशाला से हाथी छूट गया है ! हाय ! वह वृद्ध कुचल गया! बचो! बचो ! भागो! भागो! मार्ग से हटो! हाय ! रक्षा करो! रक्षा करो !) वर्धमान : (चौंक कर) क्षिा की वह पुकार ? .....यहीं पाम से आ रही है : में अभी देखता हूँ । (चलने को उग्रत) विजय : (विह्वलता से ) आप न जायं. कुमार ! हम लोग जाने है । ज्ञान होता

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123