SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जय वर्धमान मुमित्र : तो पुरुषार्थ असंभव वातों में नहीं होता, विजय ! यदि कुमार वर्धमान कहें कि इन्द्रधनुष के रंगों का लक्ष्य वेध करो तो तुम इन पाँच बाणों से उन रंगों का लक्ष्य-वेध कर सकोगे ? विजय : मुझ से तो संभव नहीं है और यदि संभव हुआ भी तो पाँच रंगों के लक्ष्य-बंध के बाद दो रंग तो शेष वच ही जायेंगे । मुमित्र : ( हंस कर ) उनका लक्ष्य-बेध कुमार वर्धमान कर लेंगे। (नेपथ्य की ओर देख कर ) अरे, कुमार वर्धमान इसी ओर आ रहे हैं । विजय : अच्छा ? आ रहे हैं ? अब उनमे लक्ष्य - वेध का रहस्य पूछो । (सुमित्र और विजय व्यवस्थित होकर सावधान हो जाते हैं। कुमार वर्धमान का प्रवेश । वे अत्यन्त सुन्दर हैं। आकर्षक वेश-भूषा | मुक्त केश, गंरिक उत्तरीय । अधोवस्त्र जैसे ब्रह्मचर्य की भाँति कसा हुआ । रत्न-जटित उपानह । हाथों में धनुष-बाण । ) 1 विजय सुमित्र } : कुमार की जय ! वर्धमान : जय पार्श्वनाथ ! ( क्रम से देख कर ) विजय ! गुमित्र ! तुम दोनों ने लक्ष्य - बेध का अभ्यास किया ? कहां-कहां लक्ष्य वेध किया ? (दोनों नीचे देखते हुए मौन रहते हैं ।) वर्धमान : तुम दोनों मौन हो । मीन से भी लक्ष्य-बंध होता है । ( टहलते हुए ) जो अपशब्द कहता है यदि उसके समक्ष तुम मान रहे तो तुम्हारे शान्त हृदय का तीर अपशब्दों का चिह्न भी नहीं रहने देगा । सुमित्र : जिम तीर का नाम आप ले रहे हैं, वह क्षत्रियों के धनुर्वेद में नहीं है, कुमार ! वर्धमान : क्षत्रियों के धनुर्वेद में ? सुमित्र ! वह क्षत्रियों के धनुर्वेद में ही है । 'क्षत्रिय' का अर्थ जानते हो. क्या है ? जो क्षन में हिंसा से बचा
SR No.010256
Book TitleJay Vardhaman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamkumar Varma
PublisherBharatiya Sahitya Prakashan
Publication Year1974
Total Pages123
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy