Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 105
________________ पाँचवाँ अंक सुप्रिया : रंभा ! हम लोग नृत्य करते-करते थक गई किन्तु इन महात्मा के ध्यान की मुद्रा ही नहीं टूटी । देवेन्द्र भी हम लोगों के नृत्य से भावविभोर हो जाते किन्तु इन्होंने हमें देखा भी नहीं । रंभा : हाँ, सुप्रिया ! बड़े-बड़े मुनियों के नेत्र हमारे नृत्य की गति के साथ घूमते हैं किन्तु इनके नेत्र तो जैसे सीपी सम्पुट की तरह खुलते ही नहीं । बड़े तपस्वी हैं। क्यों तिलोत्तमा ! तुम तो बहुत अच्छा नृत्य करती हो । हो न गई तुम्हारे नृत्य की परीक्षा ? तिलोत्तमा : हमारे नूपुरों में स्वर्गीय संगीत है किन्तु जिसके कानों में सुनने की शक्ति भी नहीं है, वे नूपुर - नाद को क्या समझेंगे ? सुप्रिया : हमारा चन्द्र-वदन यदि उनके हृदय में मदन की सृष्टि नहीं कर सका तो मैं कहूँगी कि मदन मदन नहीं है, संसार का एक भिक्षुक है। रंभा : स्त्री के समक्ष तो प्रणय- भिक्षा में प्रत्येक पुरुष भिक्षुक बन जाता है, ये महात्मा भिक्षुक लग कर भी भिक्षुक नहीं है । तिलोत्तमा : हमारे इन आभूषणों मे तो अंधकार में भी प्रकाश हो जाता है किन्तु यहाँ तो अंधकार ही अधकार है । ( हाथ जोड़कर ऊपर देखते हुए) हे पार्श्वनाथ ! भिक्षुकों को भिक्षा न देकर उन्हें नेत्रों का प्रकाश दीजिए । सुप्रिया : मैं तो कहती हूँ ये पुरुष, पुरुष नहीं हैं, गुखे वृक्ष के टूटे हुए काष्ट-खंड हैं । तिलोत्तमा: यदि हमारे नृत्य ने इन्हें नहीं जगाया तो मै आत्महत्या करूंगी । वह रूप रूप ही क्या है जो पुरुष की दृष्टि को अपनी ओर खीच नहीं सकता ! : रंभा और ये आभूषण तो मेरे शरीर पर भारस्वरूप ज्ञात होते हैं और यह दुकुल शन की भाँति चभ रहा है । १०१

Loading...

Page Navigation
1 ... 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123