Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 90
________________ जय वर्धमान यशोदा : यदि आपको कष्ट नहीं होगा तो मुझे क्या कष्ट होगा? मेरी धारणा आपके विचारों की अनुगामिनी होगी। वर्धमान : साधु ! माधु ! यशोदा ! जव तुम्हें किमी प्रकार का कप्ट नहीं होगा तो फिर पिता जी के कथनानुसार हिंसा की बात ही नहीं उठेगी। यशोदा : आपके प्रत्येक कार्य में मेरी ममति है। कहो तो अग्नि के समक्ष माक्षी हूँ ! वर्धमान : नहीं, मुझे तुम्हारे वचनों पर विश्वास है। (इसो समय नेपथ्य में हलचल होती है।) यशोदा : (चौंक कर) यह कैसी अशान्ति ? (नेपथ्य में परिचारिका का स्वर-क्या में प्रवेश कर सकती है, स्वामिनी ?) यशोदा : प्रवेश हो । (एक परिचारिका का प्रवेश) परिचारिका : स्वामी की जय ! स्वामिनी की जय ! निवेदन है कि गज्य के दंडाधिकारी ने एक स्त्री को बन्दी किया है । उसने मरीवर में स्नान करते हा एक रत्नहार उठा लिया है। यह रत्नहार म्वामी का है, ऐमा दंडाधिकारी कहते हैं । वर्धमान : यह वही रत्नहार तो नहीं है जो मैंने मरोवर में विसर्जित किया था। यशोदा : वही होगा. स्वामी! वर्धमान : (परिचारिका से) दंडाधिकारी और उस स्त्री को भीतर भेजो।

Loading...

Page Navigation
1 ... 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123