Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ जय वर्धमान सुमित: तो वे फिर अपने कक्ष में होंगे। यह सत्य है, सम्राट् ! कि वे वीरतापूर्ण कार्य करके भी निस्पृह और निर्विकार बने रहते हैं । जय घोष सुनकर भी उनके ओंठों पर मुस्कान तक नहीं आई। तो हम लोग उन्हें आपकी सेवा में भेजें ? सिद्धार्थ : हो, मैं उन्हें देखना चाहता हूँ । किन्तु इसके पूर्व इतनी शुभ सूचना देने पर अपना पुरस्कार तो लेते जाओ । ( गले से मोतियों की माला उतारते हैं।) विजय : इसकी आवश्यकता नहीं है, सम्राट् ! ५० सुमिन : हम लोग तो इतने से ही कृतार्थ हैं कि महावीर वर्धमान के साहचर्य का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त है । सिद्धार्थ : फिर भी मेरी प्रसन्नता का उपहार तो तुम्हें लेना ही पड़ेगा । (सम्राट् सिद्धार्थ प्रत्येक को एक-एक माला देते हैं।) दोनों : ( माला लेकर एक साथ) सम्राट् की जय ! वीर वर्धमान की जय ! ( प्रस्थान ) सिद्धार्थ : कितनी शुभ सूचना है ! मेरे कुमार की वीरता की ।...... ...तो कुमार वर्धमान अब महावीर वर्धमान हैं, महावीर वर्धमान ! महारानी यह जानती हैं या नहीं ? भले ही वर्धमान महावीर हैं पर उनके तो कुमार हैं। उन्हें कुमार की वीरता की सूचना दूं । ( पुकार कर ) प्रतिहारी ! ( प्रतिहारी का प्रवेश ) प्रतिहारी : ( सिर झुका कर) सम्राट् की जय ! सिद्धार्थ : प्रतिहारी ! महारानी त्रिशला को यहाँ आने की सूचना दो । प्रतिहारी : जो आज्ञा । (प्रस्थान )

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123