Book Title: Jay Vardhaman
Author(s): Ramkumar Varma
Publisher: Bharatiya Sahitya Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ जय वर्धमान मान करने की मुद्रा में है। चित्रकार ने तो सभी को गौर वर्ण का बना दिया है । तू मेरी कुछ भी सहायता नहीं करती। सुनीता : (मस्करा कर) महारानी ! पुत्र-वधू तो आपको चाहिए। आपकी रुचि ही प्रधान है। विशला : यह तो ठीक है किन्तु तेरी सम्मति भी तो चाहिए। कभी तुझे भी अपनी पुत्र-वधू का चयन करना होगा। मुनीता : (संकुचित स्वरों में) अभी तो, महारानी ! पुत्र भी नहीं है। विशला : तो हो जायगा, जल्दी क्या है ! पुत्र भी होगा और पुत्र-वधू के आने का भी अवसर मिलेगा। (एक चित्र उठा कर) अच्छा, बतला यह चित्र कसा है ? ये मारकच्छ की सुन्दरी हैं । सुनीता : महारानी ! ये तो कच्छप की तरह अपना सिर पीछे खींचे हुए हैं और आँखें तो ऐसी हैं जैसे किसी तट की ओर देख रही हैं। विशला : इन्हें तट की ओर नहीं, राजमहल की ओर देखना चाहिए। (दूसरा चित्र उठा कर) अच्छा, इसे देख ! ये हैं-मल्ल राजवंग की कन्या । कैसी हैं ? सुनीता : महारानी ! ज्ञात होता है जैसे ये मल्ल-युद्ध करने के लिए अपना दाँव देख रही हैं । इनके आने पर तो अन्तःपुर में मल्ल-क्रीड़ा आरम्भ हो जायगी। विशला : मेरा कुमार तो सदैव संन्यास की बातें करता है। वह मल्ल-युद्ध में क्या रुचि लेगा ! भले ही वह मस्त हाथियों को अपने वश में कर ले । अच्छा, देख ! यह तीसरा चित्र है-अवन्ति कुमारी का। सुनीता : अवन्ति कुमारी का ? अच्छा तो है किन्तु ऐमा न हो कि यह अपने राज्य की तो उन्नति करे और हमारे राज्य की अवनति कराना ५८

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123