Book Title: Pahuda Doha Chayanika
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ कुन्दकुन्द, कवि योगीन्दु जैसे आत्मसाधको के क्रम मे ही मुनि रामसिंह की इस रचना मे आत्मानुभव की महत्ता, धर्म के नाम पर फैले क्रियाकाड, अन्धविश्वासो की निस्मारता / योयेपन/भर्त्सना के स्वर मुखरित है । प्रस्तुत रचना मे उन्होने अपने गूढ ग्रात्मिक अनुभवो को सर्वजन हिताय निवद्ध किया है । उन्होने कहा - आत्मशुद्धि के लिए आवश्यक्ता है केवल राग-द्वेप-मोह की प्रवृत्तियो को रोकने और अपने-पराये / स्व-पर / जड-चेतन की पहचान की अम्मिए जो परु सो जि परु परु अप्पाण रग होइ । हउ उज्भउ सो उन्चरइ वलिवि रंग जोवइ तोइ ॥ - ग्रहो । जो पर है वह पर है । परवस्तु आत्मा नही होती है । मैं जला दिया जाता हूँ, (वह) आत्मा शेष रहता है, तव ( भी वह ) मुडकर भी नही देखता । पापरहूँ मे P -- श्रात्मा और पर का मिलाप ( कभी ) नही होता । : इसलिए जोइय भिण्ड काय तु देह प्राणु । तू तेरी आत्मा को देह से भिन्न ध्यान कर | हे योगी उन्होने कहा—–श्रात्मज्ञान मे रहित क्रियाकाड करणरहित भूसा कूटने के समान है । 11 ] पाहुडदोहा के इन्ही भावो से श्रोतप्रोत 222 दोहो मे से विशिष्ट, सरल, सर्वोपयोगी 92 दोहो का सकलन है यह 'पाहुडदोहा चयनिका । इनका चयन सकलन, विश्लेपण किया है डॉ कमलचन्द जी मोगारणी, मेवानिवृत्त प्रोफेसर, दर्शनविभाग, सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर, ने । 'चयनिका' ग्रन्थ के मूलहार्द को मक्षिप्त रूप मे प्रस्तुत करने की डॉ सोगारणी की विशिष्ट शैली, एक अलग पहचान है । इस चयनिका मे मूलदोहा, उसका व्याकरणिक विश्लेषण और उसी पर आधारित हिन्दी अर्थ व शब्दार्थ दिए गए हैं जिससे पाठक अपभ्रंश व्याकरण और रचनाकार की मौलिकता दोनो को ही समझ मके । व्याकरणिक विश्लेषण की यह पद्धति डॉ मोगारणी की मौलिक देन है । [ पाहुडदोहा चयनिका

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105