Book Title: Pahuda Doha Chayanika
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ 46 47 48 49 50 51 52 53 जिस (ज्ञान) के द्वारा आत्म-वोध उत्पन्न नही किया जाता है, उस तीन लोक को भी प्रकाशित करनेवाले ज्ञान से (व्यक्ति) बाहरी जानकार (तो) (हो जाता हैं) किन्तु वहाँ (उसका ) परिणाम ( इतना होने पर भी) घटिया ही । दिखाई देता है) 1 व्याख्यान देते हुए ज्ञानी ने यदि आत्मा मे चित्त नही दिया ( है ) ( तो ) ( यह बात ऐसे ही है ), जैसे पूरी तरह से करणो से रहित बहुत भूसा ही ( उसके द्वारा ) इकट्ठा किया गया ( है ) | हे विद्वान् । हे बुद्धिमान । ( तेरे द्वारा ) भूसा कूटा गया ( है ) अर्थ मे सन्तुष्ट हैं । (तू) मूढ है, हे ज्ञानी । करणो (करण - समूह ) को छोडकर | ( श्राश्चर्य) तू ) ग्रन्थ (शब्द) मे और ( क्योकि ) तू परमार्थ को नही जानता है । सब ही कोई शरीर से सिद्धत्व (आध्यात्मिक शान्ति) के लिए छटपटाते हैं । किन्तु ( सच तो यह है कि ) चित्त के निर्मल होने से सिद्धत्व प्राप्त किया जाता है । अरे मनरूपी ऊँट | इन्द्रिय-विपयो से ( मिलनेवाले) सुख के कारण (तू) ( उनमे ) रमरण मत कर। जिनके कारण निरन्तर सुख नही है, वे तुरन्त ही छोड दिए जाने चाहिए । (तू) प्रसन्न रह । नाराज मत (हो) । क्रोध मत कर । क्रोध के कारण शान्ति नष्ट हो जाती है । शान्ति के नष्ट होने पर नरक गति ( मिलती ) है । और ( इस कारण से ) ( व्यक्तियो का ) मनुष्य जन्म ( ही ) व्यर्थ हुआ है । हाथ के निकट देवालय स्थित ( है ), किन्तु अज्ञानी का ( उसमे ) प्रवेश नही (होता) है । उस ( देवालय ) मे शान्त और शुद्ध आत्मा रहती है । (तू) निर्मल होकर खोज । पाहुडदोहा चयनिका ] आत्मा और पर का मिलाप ( कभी ) नही ( होता है) । (तू) मन को शीघ्र मोडकर इस प्रकार ( समझ ) । हे मूर्ख । वह योगो क्या करेगा जिसके (पास) यह शक्ति नही है । | 15

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105