Book Title: Pahuda Doha Chayanika
Author(s): Kamalchand Sogani
Publisher: Apbhramsa Sahitya Academy

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ I 2 3 4 5 6 ( जिस प्रकार ) ( प्रकाश और अन्धकार की परम्परा के भेद को दिखानेवाला) सूर्य महान (होता है), चन्द्रमा महान ( होता है), (तथा) दीपक (भी) महान (होता है ), ( उसी प्रकार ) जो देव (समतावान व्यक्ति ) ( श्रात्मा के ) स्वभाव और परभाव की परम्परा के भेद को समझाता है, वह (मी) महान (होता है) । जो भी सुख स्वय के अधीन (रहता है), (तू) उसमे ही सन्तोष कर । हे मूर्ख | दूसरो के ( अधीन ) सुख का विचार करते हुए ( व्यक्तियो ) के हृदय मे कुम्हलान (होती है), (जो कभी नही मिटती है । 1 जो (इन्द्रिय-) विषयो ( से उत्पन्न ) सुखो को सब ओर से भोगते हुए ( भी ) ( उनको ) कभी भी हृदय में धारण नही करते हैं, वे (व्यक्ति) शीघ्र ( ही ) अविनाशी सुख को प्राप्त करते हैं । इस प्रकार जिनवर ( समतावान व्यक्ति ) कहते हैं । (जो ) (व्यक्ति) (इन्द्रिय-) विषयो के सुखो को न भोगते हुए भी ( उनके प्रति ) श्रासक्ति को हृदय मे रखते हैं, (वे) मनुष्य नरको मे गिरते हैं, जैसे बेचारा सालिसित्य ( नरक मे ) ( पडा था ) | ( जो ) (व्यक्ति) आपत्ति मे अटपट बडवडाता है, ( उससे ) (तो) लोक ( ही ) खुश किया जाता है ( और कोई लाभ नही होता है), किन्तु ( आपत्ति मे ) मन के कषायरहित होने पर (और) अचलायमान और दृढ होने पर ( यहाँ ) पूज्यतम जीवन प्राप्त किया जाता है । धे मे पडा हुआ सकल जगत ज्ञानरहित ( होकर ) ( हिंसा आदि के) कर्मों को करता है, ( किन्तु ) मोक्ष (शान्ति) के कारण श्रात्मा को एक क्षण भी नही विचारता है । पाहुडदोहा चयनिका ] [ 3

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105