Book Title: Adhyatma Rahasya
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 108
________________ सन्मति-विद्या प्रकाशमाला .. .. ... आनन्दो निहल्यनं कर्मेन्धनमनारतम् । ..... न चाऽसौ खियते योगी वहिदुखवचेतनः ॥४i ., इनमें बतलाया है कि 'जो आत्माके अनुष्ठानमें-आत्माको देहादिकसे मिन्न करके आत्मामें ही अवस्थापित करनेमें-तत्पर है और प्रवृत्ति-निवृत्ति अथवा ग्रहण-त्यागरूप , व्यवहारसे बाह्य है उस ध्याता योगीके स्वात्मध्यानरूप योगके कारण कोई ऐसा अनिर्वचनीय आनन्द उत्पन्न 'होता है जो परम है-अन्यत्र असंभव है । यह परमानन्द प्रचुर कर्मसन्ततिको उसी तरह जला डालता है जिस तरह कि अग्नि ईधनको । ऐसा परमानन्द-मग्न योगी-ध्यानी 'बाह्य दुःखोंमें-परीषह, उपसर्ग तथा क्लेशादिकोंमें'अचेतन रहता है-~-उमे उनका अनुभव नहीं होता और इसलिये वह खेद अथवा संक्लेशको प्राप्त नहीं होता है। जीवन्मुक्तिकी ओर अग्रसरता तटैकाग्रय पर प्राप्ती निरुन्धनशुभासवम।' क्षपयनर्जितं चैनो जीवन्नप्यस्ति निवृतिः॥५६ • ''उस परमैकाग्रताको प्राप्त हुआ तथा अशुभासवको 'रोकता हुआ और उपार्जित पापको क्षय करता हुआ,(योगी) जीवित रहता हुआ भी निवृत है-जीवन्मुक्त है।' * एकाग्र-चिन्तामोधो यः परिस्पन्देन वर्जितः। .. तद्ध्यानं निर्जरा-हेतुः संवरस्य च कारणम् । (तत्वानु० ५६) -

Loading...

Page Navigation
1 ... 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137