Book Title: Adhyatma Rahasya
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 115
________________ अध्यात्म - रहस्य उपादेय । हेय इसलिये नहीं कि मेरे श्रात्मस्वरूपको कोई भी नपदार्थ अन्यथा करनेमें समर्थ नहीं, और उपादेय इसलिये नहीं कि कोई भी परपदार्थ मेरे स्वरूपमें किसी प्रकारकी वृद्धि करनेमें समर्थ नहीं है । मुझे तो स्वात्मोपलब्धिरूप सिद्धि चाहिये, चाहे वह यत्नसे मिलो या बिना यत्नके ही । यदि बिना यत्नके ही मिल जाय तो बहुत अच्छी बात है, अन्यथा यत्न करना ही होगा। उस यत्नमें उक्त नयदृष्टिसे किसीको हेय या उपादेय मानकर राग-द्वेष करने की मुझे जरूरत नहीं है । इस पद्य तथा इससे पूर्ववर्ती पद्यमें श्रीपूज्यपादाचार्य के निम्न पद्यकी दृष्टि अथवा भावको ही कुछ दूसरे शब्दोंमें, नयोंकी विवक्षा एवं बाह्य तथा आभ्यन्तर विषयकी स्पष्टताको साथमें लेते हुए, व्यक्त किया गया है त्यागाऽऽदाने वर्हिमूढ. करोत्यध्यात्ममात्मवित् । नान्तर्बहिरुपादानं न त्यागो निष्ठितात्मन ॥ (स०त० ४७) इसमें बतलाया है कि 'देहादिक में आत्मबुद्धि रखनेवाला मूढ जन बाह्य वस्तुओं में ही त्याग और ग्रहणकी प्रवृत्ति करता है— उसके त्यागका कारण प्रायः द्वेषका उदय तथा अभिलापाका अभाव और ग्रहणका कारण प्रायः रागका उदय और अभिलाषाकी उत्पत्ति होता है; किन्तु श्रात्मज्ञानी अपने आत्मस्वरूपमें ही त्याग - ग्रहणकी प्रवृत्ति करता है

Loading...

Page Navigation
1 ... 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137