Book Title: Adhyatma Rahasya
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 117
________________ अध्यात्मरहस्य'. ७५ ......mor...wommerma orammar की मावचाके त्यागका उपदेश है। क्योंकि कोई भी कार्य अन्तरंग और बहिरंग अथवा उपादान और निमित्त इन दो मूल कारणोंके अपनी यथेष्ट अवस्थाओंमें मिले विना नहीं बनता और उन सब कारणों अथवा उन कारण-द्रव्योंकी उस उस अवस्थारूप तू स्वयं नहीं है और न उन पर-द्रव्योंको अपने रूप परिणमानेकी तुझमें शक्ति है-कोई भी द्रव्य अपने स्वभावको छोड़कर कभी दूसरे द्रव्यरूप परिणमता नहीं- तब तू अकेला उस कार्यका कर्ता कैसे हो सकता है ? नहीं हो सकता । अतः तेरा अहंकार व्यर्थ है, जो तुझे अपने स्वरूपसे भ्रान्त (गुमराह) रखकर पतनकी ओर ले जाता है । अथवा यों कहिये कि देहमें आत्मबुद्धि धारण कराकर संसारके दुःखोंका पात्र बनाता है। ऐसे ही अहंकारसे पीड़ित प्राणियोंको लच्य करके स्वामी समन्तभद्रने स्वयंभूस्तोत्रमें उन्हें अनीश्वर-असमर्थ बतलाते हुए निम्न वाक्य कहा है अलव्यशक्तिर्भवितव्यतेयं हेतुद्वयाऽऽविष्कृत-कालिंगा। अनीश्वरो जन्तुरहक्रियातः सहत्य कार्येष्विति साध्ववादी ॥ " ~ यहाँ कार्यमें कतत्वके अहंकारको त्यागनेकी बात कही गई है, न कि कार्यको',त्यागनेकी । कार्य तो किया जाना ही चाहिये; क्योंकि भवितव्यताका लक्षण भी वह कार्य है ॥ जो. : अन्तरंग और बहिरंग दोनों कारणोंके मिलनेसे

Loading...

Page Navigation
1 ... 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137