Book Title: Bauddh tatha Jain Dharm
Author(s): Mahendranath Sinh
Publisher: Vishwavidyalaya Prakashan Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ भूमिका २५ विभिन्न विषयों का प्रतिपादन करते हुए इस प्रन्थ में ३६ अध्ययन है । इनमें आचार-सम्बन्धी और तस्वज्ञान सम्बधी विवेचन है । आचार से सम्बन्ध रखनेवाले विषय है -- २रा परीषह ३रा चतुरङगीया ४था असंस्कृत ५वf अकाममरण ठा क्षुल्लक निधी ७ एलक ८वां कापिलीय ९वाँ नमिप्रव्रज्या १ व द्रुमपत्रक ११व बहुत पजा १२वीं हरिकेशीय १३व चित्तसम्भतीय १४व इषुकारीय १५ समिक्ष १६व ब्रह्मचय समाधि स्थान १७६ पाप श्रमणीय १८ सयतीय १९ मृगापुत्र व महानिग्रन्थीय २१वीं समुद्रपालीन २२व रथनेमी २३व केशी गौतमीय २४ समितीय २५ यशीय २६वी समाचारी २७व खलङकीय २८ मोक्षमाग गति २९व सम्यक्त्व-पराक्रम ३ व तपोमाग ३१वीं चरणविषि ३२ व प्रमाद स्थानीय ३४व लेश्या और ३५व अनगार । तत्त्वज्ञान-सम्बन्धी अध्ययनो में ३३व कमप्रकृति और ३६वीं जीवाजीव विभक्ति है । लेकिन इन अध्ययनों में एक दूसर से काफी निरूपता है । २ इन ३६ अध्ययनो के वणन नीच प्रस्तुत किये जा रहे हैं४८ गाथाओ से युक्त प्रथम अध्ययन म विनयषम का वर्णन इसम भिक्ष को भिक्षचर्या विनीत एव अविनीत शिष्यों के गुण-दोषादि के गुरु के कतव्यों का भी वणन है । दूसरे अ ययन म साधु के लिए २२ परीषह बताये गये हैं । सूत्र गद्य खण्ड मे और अन्त के ४६ श्लोक पद्य रूप में निबद्ध है । तीसरे अध्ययन में मोक्ष प्राप्ति के साधन मनुष्यत्व श्रुति धारण करने की शक्ति इन चार वस्तुओं को दुलभ कहा गया है। २ गाथायें हैं । किया गया है । साथ ही साथ प्रारम्भ के तीन श्रद्धा और सयम इस अध्ययन में चो अध्ययन की तेरह गाथाओ म ससा की क्षणभंगुरता का प्रतिपादन किया गया है तथा भारण्ड पक्षी की तरह अप्रमत्त रहने का उपदेश दिया गया है। पांचव अकाम-मरण नामक अध्ययन में भिक्ष और गृहस्थ के सयमी जीवन की तुलना है और सुकृत गृहस्थ को सुगति-देवगति तथा बाल व्यक्तियों के अकाम मरणादि के बारे में कहा गया है । १ प्राकृत भाषा और साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास पू १९३ । २ उत्तराध्ययन सूत्र २।२-४५ । ३ वही ३३१ । ४ वही ४१६ । ५ वही ५१२ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165