________________
मेरा धाम (मोक्ष)
शुध्दातम है मेरा नाम, मात्र जानना मेरा काम । मुक्ति है मेरा ध मिलता जहाँ पुर्ण विश्राम जहाँ भुख का नाम नही है, जहाँ प्यास का काम नही है। खाँसी और जुखाम नही है। आधि व्याधि का नाम नही है |
सत शिव सुंदर मेरा धाम, शुध्दातम है मेरा नाम।
मात्र जानना मेरा काम ॥ 1
स्वपर-भेद विज्ञान करेगे,
निज आतम का ध्यान धरेगे । राग - व्देष का त्याग करेगे, चिदानंद रस पान करेगे ||
सब सुखदाता मेरा धाम, शुध्दातम है मेरा नाम ।
मात्र जानना मेरा काम ॥2 जय जिनेन्द्र
33