Book Title: Swayambhu Stotram
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 175
________________ स्वयम्भू-स्तोत्र ' सर्व - भाषाओं में परिणत होनेके स्वभावको लिये हुए और समवसरण सभा में व्याप्त हुआ आपका श्रीसम्पन्न - सकलार्थ के यथार्थ प्रतिपादनकी शक्तिसे युक्त – वचनामृत प्राणियोंको उसी प्रकार तृप्त संतुष्ट करता है जिस प्रकार कि अमृत पान | अनेकान्तात्मदृष्टिस्ते सती शून्यो विनर्ययः । ततः सर्वं मृषोक्तं स्यात्तदयुक्तं स्वघाततः ||१३| .६५ ' ( हे अरजिन ! ) आपकी अनेकान्तदृष्टि ( अनेकान्तात्मक-मतप्रवृत्ति) मती - सच्ची है, विपरीत इसके जो एकान्त मत है वह शून्यरूप असत है* । अतः जो कथन अनेकान्त - दृष्टि से रहित - एकान्त दृष्टिको लिये हुए - है वह सब मिथ्या है; क्योंकि वह अपना ही -- सत्-सत् आदिरूप एकान्तमतका ही - घातक है— अनेकान्तके विना एकान्तकी स्वरूप प्रतिष्ठा बन ही नहीं सकती ।' ये पर स्वलितोनिद्राः स्व - दोषेभ - निमीलनाः । तपस्विनस्ते किं कुयु पात्रं त्वन्मत- श्रियः || १४ || " 'जो ( एकान्तवादी जन ) परमें— अनेकान्तमें-- विरोधादि दोप देखने के लिए उन्निद्र - जागृत-रहते हैं और अपने में - सत् यदि एकान्तमें- दोषोंके प्रति गज-निमीलनका व्यवहार करते हैं - उन्हें देखते हुए भी न देखनेका डौल बनाते हैं - वे बेचारे क्या करें ?उनसे स्वपत्नका साधन और परपक्षका दूषण बन नहीं सकता । ( क्योंकि ) पके अनेकान्त-मतकी ( यथार्थ वस्तुस्वरूप - विवेचकत्त्व - लक्षणा ) * यह सब कैसे है, इस विषयको विशेषरूपसे जानने के लिये इसी स्वयम्भू-स्त्रोत्र-गत सुमति-जिन और सुविधि - जिनके स्तवनोको अनुवाद - सहित देखना चाहिए। ܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀

Loading...

Page Navigation
1 ... 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206