Book Title: Shant Sudharas
Author(s): Vinayvijay
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ ॥ सप्तम भावनाष्टकम् ॥ परिहरणीया रे, सुकृतिभिरास्त्रवा, हृदि समतामवधाय । प्रभवन्त्येते रे, भृशमुच्छ्रङ्खला, विभु गुण - विभव - वधाय १८९ । अर्थ :- हृदय में समता धारणकर सज्जन पुरुषों को आस्रव का त्याग कर देना चाहिए । अत्यन्त उत्छृंखल बने हुए ये (आस्रव) आत्मा के गुण- वैभव का घात करने में समर्थ हैं ॥८९॥ कुगुरु - नियुक्ता रे, कुमति - परिप्लुताः, शिवपुरपथमपहाय । प्रयतन्तेऽमी रे, क्रियया दुष्ट्या, प्रत्युत शिव - विरहाय ॥ ९० ॥ अर्थ :- कुगुरु से प्रेरित अथवा कुमति से भरे हुए प्राणी मोक्षमार्ग का त्यागकर दुष्ट क्रिया के द्वारा उल्टे मोक्ष के विरह के लिए ही प्रयत्नशील होते हैं ॥ ९० ॥ अविरतचित्ता रे, विषय - वशीकृता, विषहन्ते विततानि । इह परलोके रे, कर्म - विपाकजान्य- विरल - दुःख - शतानि ॥ ९१ ॥ अर्थ :- विरति से रहित चित्त वाले, विषय के वशीभूत बने हुए प्राणी कर्म के विपाक जन्य अति भयंकर सैकड़ों दुःखों को इस लोक और परलोक में निरन्तर सहन करते हैं ॥ ९१ ॥ करि - झष- मधुपारे, शलभ - मृगादयो, विषय - विनोद - रसेन । हन्त लभन्ते रे, विविधा वेदना, बत परिणति - विरसेन ॥९२॥ अर्थ :- हाथी, मछली, भ्रमर, पतंगा तथा हिरण आदि विषयविलास के प्रेम के कारण अहा ! खेद है, बेचारे ! विविध वेदनाओं को प्राप्त करते हैं । वास्तव में, विषय की शांत-सुधारस ३८

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96