Book Title: Dharm Jivan Jine ki Kala
Author(s): Satyanarayan Goyanka
Publisher: Sayaji U B Khin Memorial Trust Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ ७. सही कुशल ! ப सही कुशल किस बात में है ? सही कुशल अपने मन को स्वच्छ, साफ रखने में है । उसे मंगल मैत्री से भरे रखने में है । जब हम द्वेष - दौर्मनस्य से भर उठते हैं और कड़वे, कठोर वचन बोलते हैं, तब अपने मन की स्वच्छता खो बैठते हैं । और जब मन की स्वच्छता खो बैठते हैं, तब सुख-शान्ति खो बैठते हैं । जब हम स्नेह सौमनस्य से भर उठते हैं, और मधुर मीठे वचन बोलते हैं, तब अपने मन के मैल से मुक्त रहते हैं । और जब मनके मैल से मुक्त रहते हैं; तब सुख-शान्ति प्राप्त करते हैं । दुर्मन मन औरों को भी दुखी बनाता है । किसी-किसी अवस्था में ओरों को दुखी नहीं भी बना पाए, परन्तु सभी अवस्थाओं में अपने आपको तो दुखी बनाता ही है । जब-जब मन द्वेष- दुर्भावनाओं से दुर्मन हो उठता है, तब तब अनिवार्य रूप से स्वयं बेचैन हो ही उठता है । सुमन मन औरों को भी सुखी बनाता है । किसी किसी अवस्था में औरों को सुखी नहीं भी बना पाये, परन्तु सभी अवस्थाओं में अपने आपको तो सुखी बनाता ही है । जब-जब मन स्नेह सद्भावनाओं से सुमन हो उठता है; तबतब अनिवार्य रूप से स्वयं शान्ति चैन भोगता ही है । सौमनस्यता से भरा हुआ मन स्वयं सुखी रहता है । दौर्मनस्यता से भरा

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119