Book Title: Meerabai
Author(s): Shreekrushna Lal
Publisher: Hindi Sahitya Sammelan

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir Achar जीवनी खंड निश्चित किया। कर्नल टाड ने इतनी असंगत बात लिखी थी कि उसका निराकरण बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। चौरासी वैष्णवन की वार्ता से मीरों का समय निश्चित करना कुछ कठिन न था। परंतु जान पड़ता है कि लोगों ने इस ओर विशेष ध्यान हा नहीं दिया । फिर आगे चलकर मीराबाई के नाम से प्रसिद्ध कुम्भस्वामी के मन्दिर में स० १५०५ का एक प्रशस्ति मिलती है जिसके अनुसार यह निश्चिा हो जाता है कि यह मंदिर भी उन्हीं राणा कुम्भा का बनवाया हुआ है जिन्होंने कार्तिस्तम्भ और आदि बाराह का मंदिर बनवाया था । जान पड़ता है कि मासाई इसा मंदिर म पृजापाट और भजन किया करती थी, इसी कारण जनतामें वह माराबाई का मंदिर प्रसिद्ध होगया। मीराँबाई के इतिहास की खोज करनेवालों में महामहोपाध्याय डा. गौरीशंकर हीराचंद अोमा का नाम बड़े आदर से लिया जाता है। मीरों के श्वसुरकुल और पितृकुल का विस्त त और अत्यंत प्रामाणिक विवरण उन्होंने अपने 'उद-पुर राज्य का इतिहास' और 'जोधपुर का इतिहास में दिया है। 'उदयपुर राज्य का इतिहास' पृ० ३५८-५६ पर मासूबाई के सम्बंध में वे लिखते हैं : "कुवर भोजराज और उसकी स्त्रा मारौं बाई-राणागा का ज्येष्ठ कुंवर भोजराज था,जिसका विवाह मेड़त के राव बारमदेव के छोटे भाई रत्नसिंह की पुत्री माराँबाई के स.थ स० १५७३(१५१६ ई.)मं हुआ था । परतु कुछ वर्षों 1. Col. Todd nas stated THAT Miran Bai to be the queen of Kumbha. This is an error. Kumbha was killed in S. 1524 (A.D. 1467), while miran's grandfather Duda, became Raja of Merta atter that year Miran's father Ratan Singh was killed in the battle of khanua, 59 years after Kumbha's death Miran Bai was married to prince Bhojraj in S 1573 (AD. 1516) Miran sai was born at 1555 (AD 1494) and died in S 1603 (AD 1546) at Dwarka (Kathi awar Jat which place she had been residing for several years.. (Maharana Sanga page 95.96 Ajmer 1918) २ कुम्भश्वामिन पालय व्यरचयधामका १: । For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188