________________
. जैनधर्म की कहानियाँ भाग-१०/६३ को मारता या बचाता नहीं है। मात्र मारने और बचाने का भाव करता है।
छदामीलाल- ये बातें शास्त्रों में ही अच्छी लगती हैं। जीवन में इनका कोई अर्थ नहीं है।
जिनमती- अरे शास्त्रों की बातें कोई शो केस में रखने की वस्तु नहीं है। उनमें तो साक्षात सर्वज्ञ परमात्मा द्वारा बताया गया । यथार्थ वस्तुस्वरूप वर्णित है।
__छदामीलाल- हमें इससे कोई मतलब नहीं हैं, हम तो . अमर को लेने आये हैं।
--
-
-
क्रूरसिंह- (अंदर प्रवेश करते हुए) हां-हां पिताजी ठीक कहते हैं, मैं भी अमर को ही खोज रहा था। . . जिनमती- अरे जरा ऊपर वाले से डरो, वहां देर है अंधेर नहीं है। सभी को अपने अपने कर्मों का फल एक न एक दिन अवश्य भोगना पड़ता है।
क्रूरसिंह व छदामीलाल- (एक स्वर से). हमारा समय खराब मत करो, और बताओ कि अमर कहाँ है। हम तो अमर को मारने को ले जाने हेतु आये हैं। बता वह कहा है।