Book Title: Purusharth Siddhyupay
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Shrimad Rajchandra Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 86
________________ श्लोक १४०-१४६ ] पुरुषार्थसिद्धय पायः। अन्वयाथों-[भूखननवृक्षमोट्टनशाड्वलदलनाम्बुसेचनादोनि] पृथ्वी खोदना, वृक्ष उखाड़ना, अतिशय घासवाली जगह रोंदना, पानी सींचना प्रादि [च ] और [ दलफलकुसुमोच्चयान् ] पत्र फल फूल तोड़ना [ अपि ] भी [निष्कारणं] प्रयोजनके विना [ न कुर्यात् ] न करे। भावार्थ-गृहस्थ त्रस जीवोंका रक्षक तो है ही, परन्तु जहाँतक बने, उसे स्थावर जीवों की रक्षा भी करनी चाहिये, अर्थात् जबतक कोई विशेष प्रयोजन न पा पड़े, स्थावर जीवोंकी भी निष्कारण विराधना न करे। यह प्रमादचर्या नामक अनर्थदण्ड है। प्रसिधेनुविषहुताशनलाङ्गलकरवालकामुकादीनाम् । वितरणमुपकरणानां हिंसायाः परिहरेद्यत्नाद् ॥ १४४ ।। अन्वयार्थी-[असि-धेनु विष-हुताशन-लाङ्गल-करवाल-कामुकादीनाम्] छ री, विष, अग्नि, हल, तलवार, धनुष, प्रादि [हिंसायाः] हिंसाके [उपकरणनां ] उपकरणोंका [ वितरणम् ] वितरण अर्थात् दूसरोंको देना [यत्नात्] यत्नसे अर्थात् सावधानीसे [परिहरेत्] छोड़ दे।। भावार्थ-हिंसाके जितने साधन हैं उनके विना यदि अपना कार्य नहीं चलता हो तो रख ले, परन्तु वे साधन दूसरोंको कभी न दे, क्योंकि उक्त साधन देनेसे देनेवालेको उनसे उत्पन्न होनेवाली हिंसाके पापबधका भागी निष्कारण ही होना पड़ता है । यह हिंसाप्रदान नामक चौथा अनर्थदण्ड है । रागादिवद्ध नानां दुष्टकथानामबोधबहुलानाम् । न कदाचन कुर्वीत श्रवणार्जनशिक्षणादीनि ॥ १४५ ॥ अन्वयाथों--[रागादिवर्द्धनानां] राग द्वेष मोहादिको बढ़ानेवाली तथा [प्रबोधबहुलानाम्] बहुत करके अज्ञानतासे भरी हुई [ दुष्टकथानाम् ] दुष्ट कथामोंका' [श्रवरणार्जनशिक्षणादीनि ] श्रवण-सुनना, अर्जन-संग्रह, शिक्षण सीखना आदिक [कदाचन] किसी भी समय [न कुर्वीत] न करे। भावार्थ-दुष्टशृङ्गारादिरूप कथानोंमें न तो धर्म होता है, न किसी प्रकारकी आजीविका होती है, निष्प्रयोजन उपयोग लगाना पड़ता है, और उपयोग लगानेसे परिणाम तद्रप होकर व्यर्थ ही पापबंध के कारण हो जाते हैं, अतएव ऐसी कथानों का पठन-पाठन सर्वथा त्याज्य है । यह दुःश्रुति नामक पांचवां अनर्थदण्ड है। सर्वानर्थप्रथमं मथनं शौचस्य सद्म मायायाः। दूरात्परिहरणीयं चौर्यासत्यास्पदं तम् ॥ १४६ ।। १-तथाचोक्त यशस्तिलकचम्पू-महाकाव्ये सप्तम माश्वासे उपासकाध्ययने षड्विंशकल्पे । ... ------ भूपयःपवनाग्नीनां तृणादीनां च हिंसनम् । यावत्प्रयोजनं स्वस्य तावत्कुर्य्यादयं तु यत् ॥ २–अादि शब्दसे करोंत, भाला, बरछी प्रादि भी समझना चाहिये। ३ - श्वान, मार्जारादि हिंसकजीवोंका पालना भी इस अनर्थदण्डमें गर्भित है। ४-कोकादि कुशास्त्र कामोद्दीपन करनेवाले हैं तथा हिंसाके प्रवर्तक हैं, अतएव दुष्ट हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140