Book Title: Prachin Jain Itihas Part 02
Author(s): Surajmal Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 145
________________ १३.६ दूसरा भाग । रत्नरथसे युद्ध करनेको उद्यत हुए। दोनोंमें युद्ध हुआ । राम, लक्ष्मणकी विजय हुई | तब मनोरमा ( रत्नस्थकी कन्या) लक्ष्मणके पास आई । इसे देख लक्ष्मणका क्रोध शांत हुआ । रत्नरथ भी अपने पुत्रों सहित राम, लक्ष्मणके पांवों पड़े । नारदसे क्षमा मांगी । मनोरमा के साथ लक्ष्मणका और श्रीदामा के साथ रामका रत्नरथने विवाह किया । (१४) इसके बाद राम, लक्ष्मणने विद्याधरोंकी दक्षिण श्रेणीको जीता । दक्षिण श्रेणीकी मुख्य राजधानियां इस प्रकार थीं: - रविप्रभ, धनप्रभ, काञ्चनप्रभ, मेघपभ, शिवमंदिर, गंधर्वजीत, अमृतपुर, लक्ष्मीधरप्रभ, किन्नरपुर, मेघकूट, मत्ये नीत, चक्रपुर, रथनूपुर, बहुरव, श्रीमलय, श्रीगृह, अरिज्जय, भास्करप्रभ ज्योतिषपुर, चंद्रपुर, गंधार, मलय, सिंहपुर, श्रीविजयपुर, भद्रपुर, यक्षपुर, तिलक, स्थानक इत्यादि राजधानियां राम लक्ष्मणने वशमें की । (१५) लक्ष्मण की सोलह हजार रानियां और आठ पट्टरानियां थीं । पटरानियोंके नाम इस प्रकार हैं: १ विशल्या, २ रूपवती, ३ वनमाला, ४ कल्याणमाला, ५ रतिमाला ६ जिनपद्मा, ७ भगवती, और ८ मनोरमा । रामकी स्त्रियोंकी संख्या आठ हजार थी । और पट्टरानियां चार 1 थीं । प्रथम सीता, दूसरी प्रभावती, तीसरी रतिप्रभा, और चौथी श्रीदामा | (१६) लक्ष्मणके पुत्रोंकी संख्या २५० थी । उनमें से कुछेक के नाम इस प्रकार हैं: - वृषभधरण, चन्द्रशरभ, मकरध्वज, हरिनाग,

Loading...

Page Navigation
1 ... 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182