Book Title: Dan Shasanam
Author(s): Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Govindji Ravji Doshi

View full book text
Previous | Next

Page 320
________________ औषधदानविचार .२८१ X भेषजदान फलोदयतः स्यात्सत्त्वपरः सकलामयदुरः । शंखरवींदुझषांकुशपद्माद्यक्षयलक्षणलक्षितगात्रः ॥ १४ ॥ अर्थ – औषध दानके फलसे यह मनुष्य समस्तरोगों से रहित होकर हृष्ट पुष्ट शक्तियुक्त शरीरको प्राप्त करता है । उसके शरीर में शंख, सूर्य, चंद्र, मत्स्य, अंकुश, कमल आदि उत्तम लक्षणोंके चिन्ह रहते हैं, वह भाग्यशाली होता है ॥ १४ ॥ पात्रनिंदासे रोग दूर नहीं होता है. रोगो मुंचति भेषजोऽत्र भिषजा दत्तौषधैरेव सोऽ- I होजस्त्वगदैर्न मुंचति पुनर्दाना ईदर्चादिभिः || नो रुक्साधुजनव्यथामयकृतावज्ञाभवो मुंचते । गर्भिण्यावधिपतितैलविभवो तत्काललब्धीव सा ॥ १५ ॥ ३६ अर्थ – संसारीजीवोंको योग्य वैद्यने औषध दिया तो उस औषधिसे वह रोग दूर होता है । यदि वह रोग पात्रदूषणादिसे उत्पन्न पापसे प्राप्त हो तो वह औषधप्रदानसे दूर नहीं होता है । और यदि पात्रदान, अईत्पूजादिकी अवज्ञासे एवं साधुजनों के रोगको देखकर भी तिरस्कार परिणामकर उत्पन्न हुआ हो तो वह औषधसे भी दूर नहीं होता है । जिस प्रकार गर्भिणीके द्वारा पीया हुआ तैल उसकी प्रसव x चारित्रं दर्शनं ज्ञानं स्वाध्यायविनयो नयः । सर्वेऽपि विहितास्तेन दत्तं येनौषधं सतां ॥ १ ॥ सद्भैषज्य सुदानतः परभवे मुक्तस्त्रिपीडादितो । नीरोगश्चदुलानलोऽतिबलवान् क्ष्वेडादिबाधोज्झितः ॥ शंखाकेंदुझषांकुशांबुजमुखाद्यक्षूणलक्ष्मांकितः स्यात्सत्पुण्यभवप्रभावबलतो निर्मुक्तशत्रुः सदा ॥ २ ॥ * पात्रादिरोगमाकर्ण्य य उदासीन ईक्ष्यते ॥ न चिकित्सति तस्यापि रोगोऽसाध्यो भवे भवे ॥ १ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380