Book Title: Dan Shasanam
Author(s): Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Govindji Ravji Doshi

View full book text
Previous | Next

Page 352
________________ भावलक्षणविधानम् कोई परोपदेशमें पंडित होते हैं. परेषां प्रवदन्तोऽपि शुभाशुभफळं सदा ॥ केचित्स्वयं न जानन्ति माणिक्याः पक्षिणो यथा ॥२८॥ अर्थ-दूसरों को शुभाशुभ फलको अपने शकुन से कहते हुए भी रस्म व पक्षी स्वयं उस शुभाशुभ को नहीं जानते हैं। इसी प्रकार कोई परोपदेश में पंडित रहते हैं ॥ २८ ॥ ___ कोई बैलके तुल्य होते हैं.. परस्त्रीसंगमासक्ताः परार्थभृतविग्रहाः ॥ त्रातदेहेन्द्रियसुखाः केचिच्च वृषभा यथा ॥ २९ ॥ अर्थ संसार में ऐसे भी कोई मनुष्य हैं जो बैलके समान परस्त्रीसंगममें आसक्त रहते हैं, दूसरोंकी सेवामें ही सदा तत्पर रहते हैं, अपने देह व इंद्रियके सुखमें ही सदा मग्न रहते हैं ॥ २९ ॥ कोई पिंगलके तुल्य मिष्टवचनी होते हैं. मागच्छताद्य पुरतोऽध्वनि पीडनास्ती त्येवं ब्रुवन्त इव पिङ्गलपक्षिणोऽत्र । मांसाशिनः सुवचसा परिपूजनीया, मांसाशिनोऽपि कतिचिच्छुभभाषिणःस्युः ॥३०॥ अर्थ-पिंगल पक्षी अपने वचनसे कहता है कि आगे आज तुम मत जावो, मार्ग में पीडा है । मांसभक्षी होने पर भी उसका वचन शकुनशास्त्र में ग्राह्य है । इसीप्रकार इस संसार में मांसभक्षी भी कोई मीठे वचन को बोलनेवाले होते हैं ।। ३० ॥ ___ कोई चिकोडतुल्य होते हैं. केचित्स्वकुक्षिभृत्यर्थ लोकेष्टानि फलान्यपि । पातयन्तः स्वपुण्यानि चिक्रोडा इव जन्तवः ॥ ३१ ॥ अर्थ-चिक्रोड नामक जो जंतु है वह अपने उदरपूरण के

Loading...

Page Navigation
1 ... 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380