Book Title: Bangal Ka Aadi Dharm
Author(s): Prabodhchandra Sen, Hiralal Duggad
Publisher: Vallabhsuri Smarak Nidhi

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ प्रवेश किया दस बारह बौद्ध ई० स० ६३८ को ईरण पर्वत नामक देश में (Walter II, 178 and 335 ) । यहां पर इस ने संघाराम तथा चार हजार से अधिक बौद्ध भिक्षु देखे । इन में अधिकांश हीनयान संप्रदाय के सम्मिति शाखा के अनुयायी थे । पौराणिक ब्राह्मण धर्म के विभिन्न संप्रदायों के बारह देवमन्दिर भी उस ने देखे थे । यहाँ पर ह्य्सांग ने एक किया था । वर्ष तक वास संख्या भी दो जैनों के सम्बन्ध ४. चम्पा - ( भागलपुर जिला ) देश में आया। यहां पर भी अनेक अधिकांश ध्वंस दशा प्राप्त कर चुके वाले भिक्षु सभी हीनयान पंथी थे । अधिक थी । देवमन्दिर प्रायः बीस थे । में इस ने कुछ नहीं लिखा । किन्तु उस समय चम्पा में जैन धर्मावलम्बी नहीं थे ; ऐसा मानना ठीक नहीं है । क्योंकि ह्यू सांग बौद्ध था, इसलिये उस ने बौद्धधर्म का ही विशेषतया वर्णन कर अन्य संप्रदायों के सम्बन्ध में संक्षिप्त उल्लेख मात्र किया है । ऐसी अवस्था में उस की मौनता से ऐसा निश्चित करना उचित नहीं है । यह बात ध्यान में रखने योग्य है कि आधुनिक काल मन्दिर है । में भी भागलपुर शहर में एक प्रसिद्ध जैन ईरण पर्वत से यह चम्पा बौद्ध संघाराम थे किन्तु थे । तथा इन में रहने सौ से कुछ ५. कजंगल - (आधुनिक राजमहल ) ह्य ं सांग चम्पा से कजंगल में आया । यहां पर उसने छः सात संघाराम तथा तीन सौ से अधिक * चम्पापुरी में श्री वासुपूज्य भगवान् जैनों के बारहवें तीर्थंकर का अति प्राचीन जैन मन्दिर है । (अनुवादक)

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104