Book Title: Dhyan Shatak
Author(s): Jinbhadra Gani Kshamashraman, Jaykumar Jalaj, Manish Modi
Publisher: Hindi Granth Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ एयं चव्विहं राग-दोष - मोहाउलस्स जीवस्स । रोद्दज्झाणं संसारवद्धणं नरयइमूलं ॥ २४ ॥ उक्त चार प्रकार का रौद्र ध्यान राग, द्वेष और मोह से व्याकुल जीव में होता है । यह जन्ममरण को बढ़ाने वाला और नरकगति का मूल है 1 कावोय - नील- काला लेसाओ तिव्वसंकलिट्ठाओ । रोद्दज्झाणोवगयस्स कम्मपरिणामजणियाओ ॥ २५॥ रौद्र ध्यान से ग्रस्त जीव के कर्म परिपाक से होने वाली कापोत, नील और कृष्ण ये तीन अतिशय क्लिष्ट लेश्याएं होती हैं। लिंगाइँ तस्स उस्सण्ण-बहुल - नाणाविहारऽऽमरणदोसा । तेसिं चिय हिंसाइसु बाहिरकरणोवउत्तस्स ॥ २६ ॥ रौद्र ध्यानी के उत्सन्न दोष, बहुल दोष, नाना विध दोष और आमरण दोष होते हैं । ये दोष उसके बाह्य लक्षण हैं। परवसणं अहिनंदइ निरवेक्खो निद्दओ निरणुतावो । हरिसिज्ज कयपावो रोद्दज्झाणोवगयचित्तो ॥ २७॥ रौद्र ध्यान में दत्तचित्त व्यक्ति दूसरों पर आई विपत्ति से प्रसन्न होता है । निरपेक्ष और निर्दय होता है । उसे ऐसा होने / रहने का कोई पश्चात्ताप भी नहीं होता । झाणस्स भावणाओ देसं कालं तहाऽऽसणविसेसं । आलंबणं कर्म झाइयव्वयं जे य झायारो ॥ २८ ॥ तत्तोऽणुप्पेहाओ लेस्सा लिंगं फलं च नाऊणं । धम्मं झाइज्ज मुणी तग्गयजोगो तओ सुक्कं ॥ २६ ॥ मुनियों को चाहिए कि वे भावना, देश, काल, आसन विशेष, आलंबन, क्रम, ध्यातव्य, ध्याता, अनुप्रेक्षा, लेश्या, लिंग और फल को जानकर धर्मध्यान में प्रवृत्त हों । धर्म ध्यान का अभ्यास करने के बाद उन्हें शुक्ल ध्यान की ओर बढ़ना चाहिए । । 14

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34