Book Title: Niyamsar Anushilan
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 248
________________ कलश पद्यानुवाद ( हरिगीत ) कामगज के कुंभथल का किया मर्दन जिन्होंने । विकसित करें जो शिष्यगण के हृदयपंकज नित्य ही ॥ परम संयम और सम्यक्बोध की हैं मूर्ति जो । हो नमन बारम्बार ऐसे सूरि माधवसेन को ॥ १०८ ॥ सम्पूर्ण विषयों के ग्रहण की भावना से मुक्त हों । निज द्रव्य गुण पर्याय में जो हो गये अनुरक्त हों ॥ छोड़कर सब विभावों को नित्य निज में ही रमें। अति शीघ्र ही वे भव्य मुक्तीरमा की प्राप्ति करें ।। १०९ ।। (रोला ) अबतक जो भी हुए सिद्ध या आगे होंगे । महिमा जानो एकमात्र सब भेदज्ञान की । और जीव जो भटक रहे हैं भवसागर में । भेदज्ञान के ही अभाव से भटक रहे हैं । । ३७॥ ' इसप्रकार की थिति में मुनिवर भेदज्ञान से । पापपंक को धोकर समतारूपी जल से ॥ ज्ञानरूप होने से आतम मोहमुक्त हो । शोभित होता समयसार की कैसी महिमा ||११० ॥ ( हरिगीत ) क्या लाभ है ऐसे अनल्प विकल्पों के जाल से । बस एक ही है बात यह परमार्थ का अनुभव करो ॥ क्योंकि निजरसभरित परमानन्द के आधार से । कुछ भी नहीं है अधिक सुन लो इस समय के सार से ||३८|| ( दोहा ) तीव्र मोहवश जीव जो किये अशुभतम कृत्य । उनका कर प्रतिक्रमण मैं रहूँ आतम में नित्य ॥ १११ ॥ १. समयसार, कलश १३१ २. वही, कलश २४४

Loading...

Page Navigation
1 ... 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270