Book Title: Jain Tattva Darshan Part 01
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ D. सुबह उठते ही सबेरे उठते ही किसे याद करोगे ? उठते ही 'श्री नवकार' को याद करना । उसके बाद बिछौने में से बाहर पैर रखना। नवकार में कौन-कौन आते हैं ? अरिहंत आते हैं। सिद्ध आते हैं। आचार्य आते हैं। उपाध्याय आते हैं। साधु आते हैं। इन्हें वंदना करनी चाहिए इनसे प्यार करना चाहिए ... । नवकार जप से क्या लाभ होता है ? अपने सारे दुःख मिटे जनम-जनम के पाप कटे, सद्गुण के अंकुर प्रगटे, सुख का फिर सागर उमटे । वस्त्र पुण्य अरिहंत सिद्ध -आचार्य E. क्या करोगे ? उपाध्याय ACR किसी जीव को मारना मत । कभी झूठ बोलना मत। कभी चोरी करना मत । साधु दुःखियों पर दया करना । पर उपकार करना। पुण्य का खजाना भरना । गाली नहीं बोलना । हर कोई चीज नहीं खाना । हर कोई चीज नहीं पीना । भूखे को अन्न देना । प्यासे को पानी देना । नंगे को कपड़े देना । 25

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56