Book Title: Jain Shrikrushna Katha
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Hajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar

View full book text
Previous | Next

Page 326
________________ २८ जैन कथामाला भाग ३३ } को भुजाओ से तैर कर पार कर लिया । जान पडता है, तुमने जानदूझकर राजा पद्मनाभ को परास्त नही किया । - हमने तो गंगा महानदी नौका मे बैठकर पार की । - पाडवो ने ने बतलाया | - फिर वह वापिस क्यो नही छोडी ? - आपके वल की परीक्षा करना चाहते थे, इसलिए । – कहते-कहते पाडवो के मुख पर मुस्कान खेल गई । - श्रीकृष्ण ने इस मुस्कान को व्यग समझा और वे भडक कर वोले- मेरे वल की परीक्षा ! जब मैंने दो लाख योजन लवण समुद्र को पार किया, पद्मनाभ को मर्दित किया, अमरकका नगरी को पाद- प्रहार से ध्वस्त कर दिया और द्रौपदी को लाकर तुम्हे सौप दिया - तब भी तुम्हे मेरा बल नही दिखा । अब देखो मेरा वल !! यह कहकर वासुदेव ने लोह दण्ड से उनके रथो को चूर-चूर कर दिया। उसी समय उनके निर्वासन की आज्ञा देते हुए बोले - यह है मेरा माहात्म्य ! वासुदेव की वक्र -भगिमा को देखकर पाडव सहम गए। उनके से एक शब्द भी न निकल सका। वे क्षमायाचना भी न कर ६ मुख पाए । उस स्थान पर रथमर्दन नाम का नगर बस गया । श्रीकृष्ण वहाँ से चले गए और अपनी सेना के साथ द्वारका जा पहुँचे । पाडव भी निरागमुख हस्तिनापुर पहुँचे । उन्होंने मुरझाए चेहरो से अपने निर्वामन की आज्ञा माता कुन्ती को बतला दी । - तुमने वासुदेव श्रीकृष्ण का अप्रिय करके बहुत बुरा किया | यह कह कर कुन्ती ने पुत्रो की भर्त्सना थी । पाडवो ने दुखी स्वर मे - क्षमायाचना सी करते हुए माता से कहा माँ ' हम से भूल तो हो ही गई । अब तुम्हीं द्वारका नगरी जाओ और वासुदेव मे पूछो कि हम लोग कहाँ रहे -

Loading...

Page Navigation
1 ... 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373