________________
गृहस्थ सामान्य धर्म : ६३
व ग्रहणीय) वस्तुका भेद निश्चित रूपसे जानना। ऐसे ज्ञानसे वृद्ध ज्ञानवृद्धाः ।
ऐसे वृत्तस्य तथा ज्ञानवृद्ध पुरुषकी सेवा करना चाहिए । गुणवानकी सेवा करनेसे गुणी होते हैं । जैसे दरिद्री की सेवा करनेसे दरिद्री तथा धनवानकी सेवा करनेसे धनवान बनते हैं। सम्यग् ज्ञान व सम्यक् क्रियारूप गुणके पात्र ( या इस गुणके धारक ) पुरुष सेवा करने योग्य है | उनकी अच्छी सेवा करनेसे वे अवश्य सदुपदेशरूपी उत्तम फलको प्रदान करते है । कहा भी है-
,
" उपदेशः शुभो नित्यं दर्शनं धर्मचारिणाम् । स्थाने विनय इत्येतत् साधुसेवाफलं महत्" ॥३९॥
"
- शुभ उपदेशका मिलना, धार्मिक पुरुषोंके नित्य दर्शन, और उचित स्थान पर विनय करना - ये सावु सेवाके महान् फल हैं ।
तथा - परस्परानुपघातेनान्योऽन्यानुवद्वत्रिवर्गप्रतिपत्तिरिति २७ ॥ ५० ॥
मूलार्थ - परस्पर गुंथे हुए धर्म, अर्थ व कामकी परस्पर विरोध विना सेवा करे ॥ ५० ॥
विवेचन - धर्म, अर्थ व काम यह त्रिवर्ग है। धर्म- जिससे सद्गति व मोक्षकी प्राप्ति हो । धर्म ही अर्थ व कामकी भी प्राप्ति कराता है | अतः तीनों पुरुषार्थों के देनेवाले धर्मका सदा पालन करे। अर्थ - जिससे व्यावहारिक व पारमार्थिक सव प्रयोजनोंकी सिद्धि