________________
यतिधर्म देशना विधि : ३१३ विवेचन-सर्व कार्योंमें, प्रत्येक धर्म अनुष्ठान आदिमें उपयोगको ध्यानमें रखे । भावसहित क्रिया करे । दान, गील, तप व भावमें में भाव मुख्य है। उपयोग रहित अनुष्ठान केवल द्रव्य अनुष्ठान है। वह क्रिया केवल द्रव्य क्रिया है । अनुयोगद्वारमें कहा है- . ___"अनुपयोगो द्रव्यम्"-अतः भाव प्रधान रखे। उसके विना अधिक लाभ नहीं होता।
तथा-निश्चितहितोक्तिरिति ॥२६॥ (२९४) मूलार्थ- और निश्चित किया हुआ हित वचन बोले ॥२६॥
विवेचन-निश्चित-समय, विपर्यय व अनध्यवसाय दोषोंसे रहित निश्चय किया हुआ, हितस्य-सुंदर परिणामवाला, उक्ति-बोलना। ___ जब साधुको पूर्णतः सव दोषरहित किसी वचनमे विश्वास हो कि यह हित ही करेगा अहित नहीं तव ऐसा निश्चित वचन बोले। कहा है कि
'कुदृष्टं कुश्रुत चव, कुज्ञात कुपरीक्षितम् । कुभावजन कं सन्तो, भाषन्ते न कदाचन ॥१७२॥
जो सतजन हैं वे सुने हुए, देखे हुए, जाने हुए, परीक्षा किये हुए और निदित भाव उत्पन्न करनेवाली एसी इन चुरी बातोंको कदापि नहीं बोलते । यदि ये सब कार्य अच्छे हों तो बोले, एक भी खराब होने पर न बोले
तथा-प्रतिपन्नानुपेक्षेति ॥२७॥ (२९६) मूलार्थ-अंगीकृत सदाचारकी उपेक्षान करे ॥२७॥