Book Title: Jain Gazal Gulchaman Bahar
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ (२) कर जोड़ के, जिनराज का स्मरण किया ॥६॥ इन्हा अवतार ले, सत्य धर्म को प्रगट किया। चौथमल होवे सुखी, - जिनराज का स्मरण किया ॥ ७ ॥ ___ तर्ज पूर्ववत् । गज़ल सत्संग की। लाखों पापी तिर गए, सत्संग के परताप से । छिन में वेड़ा पार है, सत्संग के परताप ले ॥ टेर ॥ सत्संग का दरिया भरा, कोइ न्हाले इस में जानके । कटजाय तन के पाप सब, सत्संग के परताप से ॥ १ ॥ लोह का सुवर्ण पने, पारस के परसंग से । लट की भंवरी होती है, सत्संग के परताप से ॥२॥ रजा परदेशी हुवा, कर खून में रहते भरे । उपदेश सुन ज्ञानीबा , सतरांग के परताप से ॥३॥ संयती राजा शिकारी, हिरन के मारा था तीर । राज्य तज साधू हुवा, सत्संग के परताप से ।। ४ ॥ अर्जुन माला कारने, मनुप्य की हत्या करी । छः मास में मुक्ति गया. सत्संग के परताप से ॥ ५ ॥ एलायची एक चोर था. श्रेणिक नामा भूपति । कार्य सिद्ध उनका हुवा, सत्संग के परताप से ॥६॥ सत्सग की महिमा बडी, हैं दीन दुनियां बीच में । चौथमल बहे हो भता, सत्सग के परताप से ।। ७१,

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 376