Book Title: Jain Gazal Gulchaman Bahar
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ (१०) तर्ज पूर्ववत् । गजल कुव्यसन निषेध पर। लाखों व्यसनी पर गए, कुव्यसन के परसंग से। अय अज़ीज़ो वाज आओ, कुव्यसन के परसंग से ॥ टेर ॥ प्रथम जूबा है बुरा, इज्जव धन रहता कहां। महाराज नल वनवास गए, कव्यसन के परसंग से ॥१॥ मांस भक्षण जो करे, उसके दया रहती नहीं । मनुस्मृति में लिखा, कुव्यसन के परसंग से ॥ २ ॥शराव यह खराव है इन्सान को पागल करे । यादवों का क्या हुवा, कुव्यसन के परसंग से ॥३॥ रबडी बाजी है मना, तुम से सुता उन के हुवे । दामाद की इंगिनती करे, कुव्यसन के परसंग से ॥४॥ जीव सताना नहीं रवा, क्यों कत्ल कर कातिल बने । दोजख का मिजमान हो, कुव्यसन के परसंग से ॥ ५ ॥ माल जो पर का चुरावे, __ यहां भी हाकिम दे सजा । श्राराम वह पाता नहीं, कुव्यसन के परसंग से ॥६॥ इश्क दुरा परनार का, दिल में जरा तो गौर कर । कुछ नफा मिलता नहीं, कुव्यसन के परसंग से ॥७॥ गांना चड़स चण्डू अफीम, और भंग तमाखू छोडदो । चौथमल कद्दे नहीं भला, कुख्यरन के परसंग से ॥ ८ ॥ तर्ज पूर्ववत् ।। गजल द्यूत ( जूवा ) निषेध पर ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 376