Book Title: Jain Gazal Gulchaman Bahar
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ ( ७ ) जसका मुंह देखेगा, इस कोष के परताप से ॥ १० ॥ चाडाल से बदतर यही, गुरसा वडा हराम है । कहे चौथमल - कव हा भला, इस क्रोध के परताप से ॥ ११ ॥ तर्ज़ पूर्ववत् । गज़ल गरूर (मान) निषेधपर । सदा यहां रहना नहीं तूं, मान करना छोडदे 1 शहनशाह भी नहीं रहे तू मान करना छोडदे ॥ टेर ॥ जैसे खिले हैं फूल गुलशन में, अज़ीज़ों देखलो । आखिर तो वह कुम्हलायगा, तूं मान करना छोडदे ॥ १ ॥ नूर से वे पूर थे, लाखों उठाते हुक्म को । सो ख़ाक में वे मिल गये, तू मान करना छोडदे || २ || परशु ने क्षत्री हने, शम्भूम ने मारा उसे । शम्भूम भी यहां नहीं रहा, तूं मान करना छोडदे ॥ ३ ॥ कस जरासिंध को, श्री कृष्ण ने मारा सही । फिर जर्द ने उनको हना, तूं मान करना छोडदे || ४ || रावण से इन्दर दवा, लक्ष्मण ने रावण को हना । न वह रहा न वह रहा, तूं मान करना छोडदे || ५ || रब का हुक्म माना नहीं, अजाजिल काफिर बन गया । शैतान सब उसको कडे, तूं मान करना छोडदे || ६ || गुरु के परसाद से कहे, चौथगल प्यारे सुनो। लाजिजी सब में दडी, तूं मान करना छोडदे ॥ ७ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 376