Book Title: Samyaktva Parakram 03
Author(s): Jawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
Publisher: Jawahar Sahitya Samiti Bhinasar

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ ६-सम्यक्त्वपराक्रम (३) भोजन-सामग्री खाने में लग गये और वह नदी के परले पार चली गई । अपने जार के पास पहुच कर और मनोरथ पूर्ण करके वापस लौटी । छिपे वेष मे राजा भोज ने यह सब घटना देखी । राजा सोचने लगा - मैं तो यह घटना जान गया हू मगर इस प्रकार की घटन एं घटती हैं, यह ब त लोग जानते हैं या नहीं, यह भी मालूम करना चाहिए । इस प्रकार विचार कर उसने अपने पडितो की सभा मे कहा-- दिवा काकस्य भयात् अर्थात्-'दिन के समय काक से डरती है ।' इतना कहकर उसने पडितो से कहा-- अब आप लोग कहिए कि इससे आगे क्या होना चाहिए ? दूसरे पडित तो चुप रहे, मगर कालीदास ने कहा ___ रात्रि तरति निर्मलजलं । अर्थात --' वही रात्रि के समय जल मे तैरती है।' यह सुनकर राजा ने कालीदास से कहा __ तत्र वसन्ति ग्राहादयो अर्थात - 'जल मे तो ग्राह आदि जतु रहते हैं । इसके उत्तर मे कालीदास ने कहा मर्म जानन्ति सासनीन्द्रिका ? अर्थात-जो दिन मे कौवो से डरती है और रात्रि मे नदी पार कर जाती है, वह स्त्री ग्राह-मगर आदि जतुओ से बचने का उपाय भी जानती है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 259